बक्सर, मई 14 -- भागीदारी हेनवा में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान आयोजित नल-जल और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के हेनवा गांव के एससी-एसटी बस्ती में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में पंचायत सचिव संतोष कुमार, विकास मित्र मुन्ना राम, राजस्व कर्मचारी मंटू कुमार, टोला सेवक शबनम खातून, आवास सहायक शेखर पाण्डेय, पंचायत रोजगार सेवक कृष्णा कुमार, किसान सलाहकार राजकुमार, जीविका दीदी गीता देवी, एएनएम संगीता देवी, नल-जल पंप ऑपरेटर कल्लू सिंह, पंचायत तकनीकी सहायक भीम सेन और स्वच्छता पर्यवेक्षक सरोज शर्मा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के तहत ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आवास, स्वच्छता, स्वास...