गिरडीह, अक्टूबर 7 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रमुख गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, अंचल अधिकारी यशवंत कुमार सिन्हा समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख गौतम कुमार सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए कहा कि आमजन तक सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से मनरेगा, आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, वृद्धा एवं विधवा पेंशन जैसी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की सम...