भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने जिले के सभी बीडीओ, बीपीआरओ, लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रखंड स्तर पर क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना एवं उनकी प्रभावशीलता को सुनिश्चित करना था। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, वित्त आयोग के तहत की जा रही व्यय की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन तथा अन्य राज्य व केंद्र प्रायोजित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। डीडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता और पारदर्शिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओ...