लोहरदगा, नवम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड राज्य के स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के दो जागरूकता रथों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन जागरूकता रथों द्वारा राज्य की उपलब्धियों के बारे ऑडियो के माध्यम से लोगों के बीच प्रचारित किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही कहा है कि राज्य स्थापना कब 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इन 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ उपलब्धियां हासिल की है और कई क्षेत्रों को मजबूत करने का संकल्प है। इस संकल्प को साकार करने के लिए जिला वासियों के सहयोग की अपेक्षा है। जनभागीदारी से ...