हरिद्वार, जनवरी 10 -- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70वां जन्मदिन इस बार प्रदेश कार्यालय पर नहीं मनाया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है कि जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में जनता के बीच मनाया जाएगा। इसके तहत 15 जनवरी को रुड़की के ग्राम शेरपुर में भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बसपा का उद्देश्य इसको सेवा और सामाजिक सरोकार से जोड़ना है। अंकिता भंडारी प्रकरण पर पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए अमरजीत सिंह ने कहा कि हम सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत करते हैं। इससे अंकिता को न्याय मिलने की उम्मीद है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी सूरजमल ने बताया कि जन्मदिन कार्यक्रम को स...