गढ़वा, जनवरी 15 -- मेराल, प्रतिनिधि। बसपा के तत्वावधान में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के 70 वां जन्मदिन रॉयल ग्रैंड रिजॉर्ट खजुरी में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंद पासवान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश प्रभारी झारखंड प्रदेश प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन मेहता, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह, प्रदेश सचिव सुनीता देवी सहित अन्य लोगों ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि नर्मदा प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में बहुजन आंदोलन के एकमात्र उत्तराधिकारी बहन कुमारी मायावती हैं जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम जी के मिशन को आगे...