किशनगंज, नवम्बर 30 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता नप बहादुरगंज से जुड़े बोर्ड की बैठक में नागरिक सुविधा के मद्देनजर कई जनकल्याणकारी कार्यों से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया। जानकारी के अनुसार मुख्य नगर पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में आयोजित नगर बोर्ड से जुड़े बैठक में बेहतर नागरिक सुविधा को तवज्जो देने पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर नये स्ट्रीट लाइट एवं मुख्य चौक - चौराहों पर प्याऊ शीतल पेय जल संयंत्र की अधिष्ठापन से जुड़े विकास कार्य करने की स्वीकृति प्रदान किया गया। बैठक में लगभग एक दशक पहले निर्माणाधीन पार्क स्थल से जुड़ा चहारदीवारी एवं प्रवेश व निकासी गेट सहित कंक्रीट फुटपाथ का निर्माण के बाद आज तक पार्क निर्माण का सपना पुरा नहीं होने से जुड़े मामले को उठाकर पार्क निर्माण से जुड़े गतिरोध का समाधान कर हाईटैक पार्क निर्माण को आवश्यक बताया। शुक्रवा...