मधुबनी, नवम्बर 24 -- हरलाखी। त्रेतायुग से चली आ रही परंपरा व रस्म आज भी मिथिला में कायम है। जिसकी अनुपम झलकियां नेपाल के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाहोत्सव के चौथे दिन रविवार को तिलकोत्सव पर देखी गई। इस उपलक्ष पर समधी मिलन रस्म अदायगी भी हुई। समधी मिलन की रस्म अदायगी में राजा जनक की भूमिका में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रामरोशन दास व अवध के राजा दशरथ की भूमिका में श्रीराम मंदिर के महंत राम गिरी विराजमान थे। तिलकोत्सव के लिए उत्तराधिकारी महंत हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भार के साथ जानकी मंदिर से निकलकर पौराणिक काल में बनाए गए जानकी पट्टी व रामपट्टी का भ्रमण करते हुए श्रीराम मंदिर पहुंचे। भार में दुर्लभ फल फूल के साथ छप्पन प्रकार के व्यंजन शामिल थे। जिसे राम मंदिर में सुशोभित किया...