चंदौली, जुलाई 17 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के जनकपुर माइनर की जर्जर हालत किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है। माइनर को फुल गेज न चलने से पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे धान की रोपाई पर संकट मंडरा रहा है। अब किसानों को इंद्रदेव का ही सहारा है। बुधवार को हो रही बारिश से किसानों को कुछ राहत मिली है। एक सप्ताह पूर्व जब माइनर में पानी छोड़ा गया तो एक घंटे के भीतर ही माइनर टूट गई थी। जिसको दोबारा मरम्मत तो कर दिया गया मगर माइनर में महज एक फिट ही पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे बरहुआं, शाहपुर, सैदूपुर, उसरी, रामशाला, खोजापुर, सुल्तानपुर, नसोपुर सहित दर्जनों गांवों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। कर्मनाशा बांध से जनकपुर हेड तक माइनर की स्थिति जर्जर हालत में है। कई जगह लाइनों में दरारें पड़ी हुई है। जिससे किसा...