मधुबनी, दिसम्बर 19 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। मधवापुर के कॉलेज परिसर में खेले गए प्रीमियर लीग सीजन-9 के छठे मुकाबले में जेपीएफ जनकपुर (नेपाल) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वैशाली को 128 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। वैशाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अखिल ठाकुर 60 रन और रेहान खान 58 रन की आक्रामक पारियों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। मयन यादव 49 रन ने भी अहम योगदान दिया, जिससे जनकपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वैशाली की ओर से विकास ने 3 विकेट चटकाए, जबकि विशाल, सौरव और राजेश को एक-एक सफलता मिली। 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली की टीम जनकपुर के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 13.3 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। अमृतांशु...