निज संवाददाता, दिसम्बर 17 -- बिहार के अरवल जिले में पुलिस ने बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। इस दौरान देह व्यापार शामिल 16 सेक्स वर्कर को मुक्त कराया गया। इनमें 6 नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो महिला संचालक और 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले। सभी नाबालिग पीड़िताओं को बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) में भेजा जा रहा है। साथ ही बालिग महिला सेक्स वर्कर को विश्वास संकल्प हमाना पुनर्वास केंद्र भेजा गया है। साथ ही गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अरवल के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को जनकपुर धाम (रेड लाइट) एरिया में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन करने के...