जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- बैठक में निर्णय लिया गया कि जनकपुर धाम से बालू निकासी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को सूचना दी जाए छात्र-छात्राओं की इसी घनी आबादी से आना-जाना होता है, इस रास्ते से बालू निकासी करना उचित नहीं है। अरवल, निज संवाददाता। जनकपुर सोन नदी घाट से बालू निकासी के खिलाफ जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की तैयारी में है। इस संबंध में शाही मोहल्ला, पुरानी अरवल और नदी किनारे के लोगों ने जनकपुर घाट से बालू निकासी पर रोक लगाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में युवा एवं बुजुर्ग के अलावा महिलाएं शामिल हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनकपुर धाम से बालू निकासी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को सूचना दी जाए कि हर हालत में जनकपुर धाम से बालू निकासी नहीं होने दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि इस रास्ते में जनकपुर धाम ...