जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिले में हर्षोल्लास के साथ चार दिवसीय छठ पर्व मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शांति पूर्वक संपन्न हो गया। प्रशासनिक स्तर से विधि व्यवस्था को लेकर 100 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। जबकि नगर परिषद क्षेत्र के भीड़ वाले घाट पर प्रशासनिक मंच से मॉनिटरिंग किया जा रहा था। शहर व ग्रामीण इलाके के छठ घाटों पर व्रतियों के साथ-साथ पूरे परिवार के सदस्य पहुंचे। इससे सभी छठ घाटों पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। छठ को लेकर व्रती महिलाओं सहित उनके घर के बुजुर्गों युवाओं व बच्चों सभी वर्ग में काफी उत्साह दिखा। सबसे अधिक भीड़ अरवल सोन नदी के जनकपुर घाट पर थी। यहां मेला जैसा नजरा था। यहां बच्चों के खिलौना और गुब्बारा की खूब बिक्री हुई। सजाए-संवारे गए थे छठ घा...