पीलीभीत, जुलाई 19 -- जनकापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। मौके पर विवाहिता बेसुध हालत में मिली तथा पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी मौके से फरार थे।मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बंडा थाना क्षेत्र के गांव इंदलपुर निवासी लीलावती पत्नी स्वर्गीय जगदीश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री गायत्री देवी(28) की शादी 10 वर्ष पहले घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के गांव जनकापुर निवासी लालजीत पुत्र विजयपाल के साथ की थी । मां के अनुसार बताया कि उसका दामाद विजय छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी पुत्री से आए दिन झगड़ा एवं मारपीट करता रहता था। 16 जुलाई को भी...