बलिया, मई 11 -- बलिया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) लखनऊ एवं जागरूक शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से जिले में तीन दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन किया। पहले दिन शुक्रवार की शाम रामलीला मैदान में आदर्श रामलीला मण्डल अयोध्या के कलाकारों ने धनुष भंग लीला को सजीव प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिए। शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर देवेन्द्र यादव, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय, डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कलाकारों ने मानस की विभिन्न चौपाइयों की प्रस्तुति से लीला मंचन शुरू किया। मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने कहा कि नाट्य समारोह लोक संस्कृति, परम्परा और लोककला कलाकारों को मंच प्रदान करना सार्थक प्रयास है...