नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में फिट इंडिया मिशन की ओर से संडेज ऑन साइकिल संस्करण का जनकपुरी विधानसभा में रविवार को आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य साइक्लिंग को रोजाना फिटनेस अभ्यास और पर्यावरण अनुकूल परिवहन साधन के रूप में अपनाना है। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शिक्षा निदेशालय के सहयोग से आयोजित इस अभियान का नेतृत्व किया। इसमें छात्र, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल केवल साइकिल चलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि फिटनेस, सामूहिक भागीदारी और एक स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नई दिल्ली से आरंभ हुआ फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव अब एक राष्ट्रव्यापी जनांदोलन का रूप ले चुका है। अ...