मुजफ्फर नगर, मई 10 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी में बाइक पर आए तीन युवकों ने एक मकान पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रापर्टी विवाद में डराने के इरादे से यह फायरिंग की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। मोहल्ला जनकपुरी निवासी जीशान शुक्रवार रात को परिवार के साथ घर पर मौजूद था। रात्रि में बाइक पर पर आए तीन युवकों ने जीशान को गाली-गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की। फायरिंग कर हमलावर फरार हो गए। फायरिंग की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गयी। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर अभिषेक डबास निवासी दौलतपुर थाना सिखेडा, अदनान निवासी गांव नरा थाना मन्सूरपुर व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। आरोपी अदनान को गि...