नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जनकपुरी क्षेत्र के ए-ब्लॉक में दूषित जलापूर्ति को लेकर दायर मामले में दिल्ली जल बोर्ड ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के समक्ष अपनी प्रगति रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि नई पाइपलाइन बिछाने का अधिकांश काम अभी अधूरा है। जल बोर्ड ने हलफनामा दायर कर बताया कि प्रभावित इलाके में कुल 730 मीटर नई पाइपलाइन बिछाई जानी है। इसका काम चार अगस्त से शुरू हो गया था। अभी तक केवल 205 मीटर का काम पूरा हुआ है। इससे पता चलता है कि लगभग 72 प्रतिशत काम अभी अधूरा है। जल बोर्ड ने एनजीटी को आश्वासन दिया है कि शेष कार्य तेजी से जारी है और इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। एनजीटी के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए. सेंथिल वेल व डॉ. अफरोज अहमद की पीठ ने जल बोर्ड की ...