नई दिल्ली, जून 17 -- निखिल पाठक नई दिल्ली। राजधानी स्थित जनकपुरी क्षेत्र के निवासियों को जल्द ही अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति से राहत मिल सकती है। लंबे समय से नलों से आ रहे सीवर मिश्रित बदबूदार पानी की समस्या अब खत्म होने की कगार पर है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने हलफनामा दायर कर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को आश्वस्त किया है कि 30 जून तक क्षेत्र में न केवल पेयजल की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि सीवर लाइन की मरम्मत भी पूरी कर ली जाएगी। जल बोर्ड ने एनजीटी को यह भी बताया कि क्षेत्र के लोगों की गंदे पानी की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने को विभाग ने 40 साल पुरानी सीवर और पानी की पाइपलाइन बदलने का फैसला किया है। इस कार्य को वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना में शामिल करते हुए बजट की मांग की गई है। ---- सेहत पर बुरा असर डाल रहा सीवर मिश्रित जल यह ...