नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी के वीरेंद्र नगर, चाणक्य प्लेस और महावीर एन्क्लेव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी। मंत्री ने अधिकारियों को पूरे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति एवं सीवर के लिए नई पाइपलाइन डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक गली में सीवेज एवं पानी की पाइपलाइन जल्द पहुंचेगी। शुक्रवार को सबसे पहले आशीष सूद अधिकारियों के साथ वीरेन्द्र नगर पहुंचे। उन्होंने गली नंबर- एक, दो और पांच में सड़क, सीवर और पानी की पाइपलाइन डालने के काम का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सीवर लाइन से अलग हटकर पानी की नई पाइपलाइन डालने का काम जल्द पूरा करने के निर...