आरा, सितम्बर 29 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार के जनकपुरिया में बनने वाली ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया गया। सांसद सुदामा प्रसाद ने योजना एवं विकास विभाग सांसद क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत करीब 15 लाख रुपये की लागत से कौलोडिहरी पंचायत के जनकपुरिया मेन रोड से जनकपुरिया गांव तक सड़क निर्माण का शिलान्यास सोमवार को किया। सड़क कार्य सही ढंग से हो और कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न हो, इसके लिए ग्रामीण जनता की सात सदस्यीय निगरानी कमिटी भी बनाई गई है। मौके पर उपस्थित भाकपा माले के प्रखंड सचिव दिलिप कुमार पासवान, खेग्रामस के राज्य कमिटी सदस्य सह भाकपा माले नेता मदन सिंह चन्द्रवंशी, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य रामकिशोर राय, कौलोडिहरी पंचायत के भाकपा माले नेता सतेन्द्र सिंह, राजदेव राम, बिगन पासवान, जितेन्द्र सिंह, सतीश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण थे। ...