सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- पुपरी। दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जनकपुररोड स्टेशन पर गुरुवार रात स्टेशन कार्यालय की छत की सीलिंग नीचे गिर गई। हालांकि जानमाल की कोई हानी तो नहीं हुई, लेकिन रेल परिचालन में उपयोग होने वाले कई समान क्षतिग्रस्त हो गए। छत की सीलिंग अचानक गिरने से रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गयी। मलबा के दबने से टेलीफोन व ब्लॉक इन्सट्रूमेंट क्षतग्रिस्त हो गया। मुख्यरूप से बाजपट्टी साइड का संचार उपकरण पूरी तरह से क्षतग्रिस्त हो गया। इसके चलते पेपर के जरिए कुछ ट्रेनों का परिचालन किया गया। जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की रात लगभग 09.30 बजे स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार मश्रिा व एक अन्य रेलकर्मी गौतम ट्रेन परिचालन कक्ष में ड्यूटी पर थे। संयोग था कि दोनों रेलकर्मी दो मिनट के लिए बाहर निकले। तभी भड़भड़ाकर छत की सीलिंग नीचे गिर गई। आवाज सुनकर सभी कार्...