सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- पुपरी, एक संवाददाता। जनकपुररोड रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य कच्छपगति से शुरू हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का कार्य जनकपुररोड में 26 फरवरी 2024 से शुरू किया गया। स्टेशन परिसर के आधे भाग का उच्चीकरण व पीसीसी का कार्य किया गया। जबकि दूसरे भाग में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया। पूरे एक साल में भवन का ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। कच्छपगति से पुनर्विकास कार्य होने से जनकपुररोड स्टेशन पर कार्य के पूर्ण होने में एक दशक का समय लगने का अनुमान लोग मानकर चल रहे हैं। पुनर्विकास कार्य का देखरेख के लिए संवेदक का मजदूर व मुंशी हमेशा जनकपुररोड का भ्रमण करते है। किंतु वरीय अधिकारियों का आगमन न के बराबर हुआ है। इस वजह से जनकपुररोड स्टेशन का पुनर्विकास कार्य कब तक पूर्ण किया जा...