मधुबनी, नवम्बर 24 -- जयनगर। विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर रविवार की शाम से ही नेपाली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। विवाह पंचमी उत्सव में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन से नेपाली ट्रेन के माध्यम से जनकपुर जाने के भीड़भाड़ है। नेपाली रेल प्रशासन के द्वारा विवाह पंचमी को देखते हुए यात्री सुविधा सहित भीड़ देखते हुए सुबह से नेपाली ट्रेन का परिचालन अनियमित समय पर किया जाएगा। वहीं नेपाली रेल प्रशासन के द्वारा ट्रेन में चार बोगी अतिरिक्त जोड़कर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। नेपाली रेल स्टेशन मास्टर एस.एल मीणा ने बताया कि लगभग सामान्य दिनों में 600 से 1000 यात्री यात्रा करते हैं। मगर विवाह पंचमी को देखते हुए आज सुबह से भीड़ बढ़ने की संभ...