सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- जनकपुरधाम। जनकपुरधाम के कटैया चौरी की 27 साल की रोशनी झा की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। रोशनी के परिवार वालों के आरोप के बाद पुलिस ने उसके ससुर रुद्रनारायण मिश्रा को हिरासत में ले लिया है। परिवार वालों ने रोशनी के पति प्रशांत मिश्रा, ससुर रुद्रनारायण और दूसरे रिश्तेदारों पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिवार वालों के मुताबिक, रोशनी की गला घोंटकर हत्या की गई और सबूत मिटाने के लिए कपड़े और दूसरी चीज़ें जला दी गईं। रोशनी के मामा पंकज झा ने बताया कि मौके पर जले हुए अवशेष मिले हैं और आरोपियों ने कई बार अपने बयान बदले हैं। दूसरी ओर ससुराल वालों का कहना है कि रोशनी सीढ़ियों से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रोशनी गुरुवार रात सीढ़ियों से गिर ...