सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- जनकपुरधाम। जेन जी समर्थकों के लगातार प्रदर्शन के बाद जनकपुरधाम में सुरक्षा कड़ी दी गई है। सेना के जवान पूरे दिन जनकपुरधाम की सड़कों पर गश्त लगाते रहे। चप्पे-चप्पे पर सेना जवानों की तैनाती की गयी है। हालांकि, सेना के जवानों द्वारा सुरक्षा कमान संभालने के बाद चौथे दिन गुरुवार को जनकपुरधाम में कहीं प्रदर्शन नही दिखा। अभी शाम 7 बजे से सुवह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। सेना की अभिरक्षा में बाजार खुल गया, लेकिन दुकानों से ग्राहक नदारत रहे। बैंक भी खुले। मंगलवार की घटना के बाद सभी शिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं। जिला प्रशासन कार्यालय सहित अन्य कार्यालय खुला था, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय में भी कोई मुकदमा की सुनवाई नहीं हुई। अगलगी के कारण बहुत फाइल जल गयी है। धार्मिक रूप के...