गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम। देश के हर नागरिक को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) ने एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है। 31 अक्तूबर 2025 तक देश भर में 16,955 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जिसके माध्यम से आम जनता को खुले बाजार के ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 80 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं मिल रही हैं। पीएमबीजेपी ने पिछले 11 वर्षों में आम जनता के लगभग 40 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं। सिर्फ वित्त वर्ष 2024-25 में ही इन केंद्रों से Rs.2022.47 करोड़ की बिक्री हुई, जिसके परिणामस्वरूप देश के नागरिकों के लगभग आठ करोड़ की बचत हुई। यह परियोजना केवल दवा बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाले प्रति व्यक्ति खर्च को कम ...