नैनीताल, मार्च 7 -- नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में शुक्रवार को सातवां जन औषधि केंद्र स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान मरीजों को जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं और उनकी कीमतों कि जानकारी दी। पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि नैनीताल में 2017 से जन औषधि केंद्र संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना में सरकार उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयां बाजार मूल्य 50 से 80 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है। यहां डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. गरिमा कांडपाल, मैट्रन शशिकला पांडे, मुस्तकीन अहमद , डीएस गंगोला, दीपक कुमार, प्रीति, जितेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...