लखीमपुरखीरी, अप्रैल 18 -- लखीमपुर। केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार की सचिव अलका उपाध्याय गुरुवार को जिले में पहुंची। अन्देशनगर सेन्ट्रल कैटल ब्रीडिंग सेंटर देखा। वहीं राजापुर में एक चिलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश में दुग्ध क्रान्ति लाने को देश के हर जिले से अच्छी नस्ल दुधारू पशुओं को खोजकर उनसे बेहतर नस्ल के जानवर तैयार कराएगी। अलका उपाध्याय ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दुग्ध उत्पादन से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि के लिए काम कर रही। उन्होंने कहा कि सृजनी सेंटर से बरेली, खीरी, रामपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर की 24 हजार महिला दुग्ध उत्पादन से जुड़ी हैं, जो करीब 60 हजार लीटर दूध का कलेक्शन कर रही हैं। इसमें खीरी जिले की सात हजार महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अब देश ...