प्रयागराज, अप्रैल 3 -- जनऔषधि केंद्रों के टेंडर प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण केंद्रों में ताले लगे हुए हैं। औषधि केंद्रों के बंद होने से मरीजों को सस्ती दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। मजबूरी में मरीज महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर हैं। जनऔषधि केंद्र कॉल्विन, डफरिन, बेली अस्पताल, एसआरएन और टीबी अस्पताल में तेलियरगंज में खुले थे। जनऔषधि केंद्र के संचालकों का कहना है कि नए टेंडर की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। सभी कागजात पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। मऊआइमा के करण सिंह की एक माह से टीबी की जो दवा चल रही थी उसे वे अस्पताल के जनऔषधि केंद्र से खरीदते थे। लेकिन गुरुवार को उन्हें लीडर रोड से दवाएं खरीदनी पड़ी। जेनेरिक दवाएं का दाम ब्रांडेड दवाओं की अपेक्षा एक तिहाई कम रहता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है...