समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ती बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना धीरे-धीरे लोगों के जीवन में अहम भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत स्थापित जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से अब आमजन को गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाइयां बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर उपलब्ध हो रही हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पहल गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, क्योंकि पहले सामान्य बीमारियों जैसे बुखार, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के इलाज में ही दवाइयों पर खर्च बहुत अधिक हो जाता था। लेकिन अब इन केंद्रों से मिलने वाली सस्ती दवाओं के कारण रोगियों का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हुआ है।बोले समस्तीपुर अभियान के तहत लोगों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया। रामचंद्र राम और ...