पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। जनआरोग्य मेले में इन दिनों मरीजों और उनके तीमारदारों की भीड़ रही। चिकित्सकों से दवा लेन आए कई मरीजों के तीमारदार भी बीमार मिले। इनको भी परामर्श और दवा वितरित की गई। रविवार को बागगुलशेर खां स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर 110 और पुराना अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य केंद्र पर 67 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान मरीजों में बुखार खांसी की काफी शिकायतें रही। संदिग्ध बुखार होने पर जांच भी की गई। कुछ मरीजों को सोमवार को जिला अस्पताल पहुंच कर जांच कराने का सुझाव भी दिया गया। सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि शिविर में दवा आदि भी वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...