नई दिल्ली, मई 2 -- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित जनआक्रोश रैली में किसान नेता और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है। हजारों की भीड़ के बीच उनके पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया। उन्हें मंच पर चढ़ने से रोकने के लिए धक्कामुक्की की गई। उनके सिर पर झंडे भी मारा गया। इससे वह गिरते-गिरते बचे। इसी दौरान उनकी पगड़ी भी निकल गई। किसी तरह उनके पीछे खड़े समर्थक ने पगड़ी को जमीन पर गिरने से बचाया। विरोध बढ़ता देख पुलिस के घेरे में वह निकल गए। अपने साथ हुई इस हरकत पर राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ नए हिंदू देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हम डरपोक नहीं है। ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...