अल्मोड़ा, अक्टूबर 13 -- चौखुटिया, संवाददाता। सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चल रहे आंदोलन को और अधिक धार देनी शुरू हो गई है। इसके लिए आंदोलनकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। 15 अक्तूबर को क्षेत्र में जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी। रामगंगा आरती घाट पर बीते 12 दिन से आंदोलनकारी आमरण, क्रमिक अनशन और धरने पर बैठे हुए हैं। आंदोलन को पूरा समर्थन भी मिल रहा है। अब 15 अक्तूबर को आंदोलनकारियों ने जनआक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है। जनआक्रोश रैली में चौखुटिया के अलावा अन्य ब्लॉकों, चमोली, टिहरी, गढ़वाल और नैनीताल आदि से भी लोगों को पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी भी चल रही है। इसके तहत सोमवार को जनआक्रोश रैली की रूपरेखा तय कर सभी को जिम्मेदारी बांटी गई। माइक की जिम्मेदारी बबलू फलकोटी, प्रकाश नाथ, जीवन नेगी, ध्यान सि...