गंगापार, सितम्बर 24 -- घर के पीछे खेत में पड़े युवक का शव जब पोस्टमार्टम के बाद घर आया तो परिजन उसको घर के पास ही दफ़नाना चाहते थे। काफी देर तक चली जद्दोजहद व प्रशासन के समझाने के बाद उसका अंतिम संस्कार प्रयागराज में हुआ। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत मेहंदीपुर गांव के उसरी मौजे में सुरेन्द्र भारतीया का उसके ही घर से पचास मीटर दूरी पर धान के खेत में मंगलवार की सुबह पाया गया था। जिसमें परिजनों ने दो दोस्तों को ही हत्यारोपित बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने उक्त का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। देर शाम उसका शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजन उसका अंतिम संस्कार गांव में ही दफनाने की विधि से करना चाहते थे। जिसको लेकर काफी देर तक ऊहापोह बना रहा। अंत में प्रशासन के समझाने पर अंतिम संस्कार के लिए शव फाफामऊ ले जाया गया। घटना के कारणो...