हापुड़, अगस्त 2 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की जदीद पुलिस चौकी पुलिस रात्रि गश्त करते हुए मोहल्ला शिवगढ़ी में पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जहां लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरा लगाते हुए मिले। चौकी प्रभारी ने लोगों से अनुरोध किया कि अगर कोई संदिग्ध दिखे तो उसके साथ मारपीट न की जाए, चौकी, थाना या फिर डायल 112 पर सूचना दी जाए। संदिग्ध के साथ मारपीट या कोई हिंसक घटना न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस टीम लगातार गश्त पर है। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी। गुरुवार की रात को चौकी प्रभारी जदीद प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जैसे ही मोहल्ला शिवगढ़ी में पहुंचे तो कुछ लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस और लोगों के बीच अच्छे समन्वय से अपराध नियंत्रण संभव है। उन्होंने नागरिक...