सुपौल, फरवरी 27 -- जदिया। जदिया पंचायत के वार्ड 5 में बुधवार की सुबह एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई। बताया जाता है कि चांदनी कुमारी (23) स्टेज सिंगर का काम करती थी और उसका पति रंजीत झा वीडियो ग्राफर का काम करता था। स्टेज प्रोग्राम के दौरान ही दोनों में प्रेम बढ़ा और दो साल पहले वर्ष 2023 में रंजीत झा से प्रेम विवाह कर वह अपने ससुराल में रहने लगी थी। 18 जुलाई को डिलीवरी में जुड़वा दो बहनों ने जन्म लिया था। इसमें एक की मौत हो गई और दूसरी आराध्या को शायद यह नहीं पता है कि जिंदगी भर के लिए मां का साया हट चुका है। चांदनी के ससुर विजय झा ने बताया कि डिलीवरी के वक्त से ही चांदनी बीमार चल रही थी। बुधवार की सुबह जैसे ही पेट दर्द के साथ तबीयत बिगड़ी तो बा...