सुपौल, मई 17 -- त्रिवेणीगंज। अनुमंडल के जदिया बाजार में डिग्री महाविद्यालय नहीं रहने से इस इलाके के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही है। जदिया थाना क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि इस समय में जहां उच्च शिक्षा वर्तमान परिवेश में आवश्यक होती जा रही हैं। वहीं त्रिवेणीगंज को छोड़कर इस इलाके में डिग्री महाविद्यालय की संख्या नगण्य है। नागरिकों ने बताया कि हाई स्कूलों में प्लस टू की व्यवस्था होने के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिली। लेकिन डिग्री कॉलेज नहीं रहने से उच्चतर शिक्षा बेहतर नहीं मिल पाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...