सुपौल, नवम्बर 18 -- जदिया, निज संवाददाता ठंड की दस्तक के साथ ही धीरे-धीरे चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। ताजा मामला परसागढी उत्तर पंचायत के वार्ड 13 विश्राम पुर गांव का है जहां सोमवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर दरवाजे पर बने गोहाल से दो भैंसों को चुरा लिया। दोनों भैंस की कीमत एक लाख से भी ज्यादा कीमत की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पीड़ित नारायण मेहता सोमवार की रात को भैंस अपने दरवाजे पर बने गोहाल में बांधकर सोने चले गए। मंगलवार की अहले सुबह जब चारा पानी देने के इरादे से वहां पहुंचे तो दोनों भैंसों को गायब पाया। प्रथम दृष्टया भैंस खुल कर इधर-उधर चले जाने की बात समझकर काफी खोजबीन की गई। बाद में नहीं मिलने पर चोरी हो जाने की बात सामने आई। इस संबंध में पीड़ित श्री मेहता ने जदिया थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है। इ...