सीतामढ़ी, अक्टूबर 18 -- शिवहर। द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पांचवें दिन शुक्रवार को शिवहर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी के रूप में श्वेता गुप्ता तथा जन सुराज पार्टी की ओर नीरज सिंह ने नामांकन दाखिल किया। दोनों अभ्यर्थियों ने एसडीओ कार्यालय में जाकर निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ अविनाश कुणाल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। मालूम हो कि शिवहर क्षेत्र से अब तक कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। शिवहर क्षेत्र से 20 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इधर, शुक्रवार को चार संभावित अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटवाया है। जिसमें नवनीत कुमार,ममता कुमारी,मो सरफुद्दीन और मुन्ना शेख शाम...