हाजीपुर, सितम्बर 14 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। संभावित उम्मीदवारों की सक्रियता क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को जदयू के सदस्यता अभियान में बेलसर के झूनी चौक पर पूर्व विधायक राजकिशोर सिन्हा की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक ने करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलवायी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकिशोर सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का विश्वकर्मा बताते हुए कहा कि उन्होंने राज्य की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री को 20 वर्षों तक मौका दिया और आगे भी देगी। कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता सुजीत पटेल,धीरन सिंह,पूर्व उप प्रमुख गजेन्द्र सिंह, विनय सिंह,सत्येंद्र राय उर्फ मिरचाई राय, सुभाष यादव, विनोद सिंह सम...