खगडि़या, दिसम्बर 20 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जनता दल यूनाइटेड के वर्ष 2025 से 2028 तक नवीकरण के लिए चल रहे सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने शुक्रवार को जदयू कार्यालय में की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों से अभियान को लेकर फीडबैक लिया तथा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करते हुए उसे पार करने के लिए अभियान को और अधिक गति देने का सुझाव दिया। सदर विधायक ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने बताया कि 13 दिसम्बर को सदर विधायक के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई है। कहा कि 21 दिसम्बर को बेलदौर प्रखंड के उसराहा में, 22 दिसम्बर को गोगरी मारवाड़ी धर्मशाला, 23 दिसम्बर को परबत्ता, 24 दिसम्बर को अलौली, 25 को मानसी प्...