बक्सर, फरवरी 25 -- बधाई प्रदेश के कुल 38 जिलों में जदयू ने बनाया है नया संगठन प्रभारी बक्सर से पार्टी के दो प्रमुख नेताओं को मिली है प्रमुख जिम्मेदारी बक्सर, निज प्रतिनिधि। इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को मुकम्मल स्थान देना प्रारंभ कर दी हैं, ताकि अधिक से अधिक सीटें जीतकर पार्टी को अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया जा सके। इस कड़ी में सत्ताधारी जदयू भी अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पार्टी ने संगठन में बड़ा उलटफेर करते हुए प्रदेश के कुल 38 जिलों में नया संगठन प्रभारी बनाया है। इनमें बक्सर जिले के भी दो नेताओं को जगह मिली। वरिष्ठ नेता अशोक प्रजापति को रोहतास, जबकि परशुराम तांती को कैमूर का संगठन प्रभारी बनाया गया है। राजधानी पटना में प्रदेश स्तरीय नेताओं की चली गहमा...