किशनगंज, मई 1 -- किशनगंज, एक संवाददाता। मनीष कुमार कासलीवाल को जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ ने मनोनयन पत्र जारी कर मनीष कासलीवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी है। कहा गया है कि व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ मजबूती से आपके नेतृत्व में पार्टी की उपलब्धियां गतिविधियों को व्यवसायी एवं उद्योग वर्ग तक पहुंचने में सफल होगा। इसके साथ ही कहा गया है कि प्रकोष्ठ की जिला नगर, शहरी, ग्रामीण, प्रखंड एवं व्यवसायिक मंडियों हाट बाजार की समिति का गठन कर अनुमोदन हेतु प्रदेश कार्यालय को भेजें। साथी अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की बात कही गई है। वहीं मनीष कासलीवाल ने प्रदेश पदाधिकारी का आभार जताते हुए कहा है कि प्रदेश में जिस उम्मीद के साथ मुझ पर भरोसा जताया है मैं हर संभव उस...