मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जदयू के व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के महानगर की नई कमेटी की घोषणा गुरुवार को की गई। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रितेश रंजन गुप्ता ने यह घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश पदाधिकारी की उपस्थिति में की। उन्होंने बताया कि नई कमेटी में 45 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। इसमें दो उपाध्यक्ष संजीत शरण और अमरजीत पंडित बनाए गए हैं। कोषाध्यक्ष सीए प्रेम कुमार झा, महासचिव राज किशोर बंका, शिशिर कुमार सहित नौ लोगों को बनाया गया है। जिला सचिव के पद पर 16 और कार्य समिति सदस्य के तौर पर 17 लोगों को मनोनीत किया गया। मौके पर देवानंद प्रसाद, राजीव केजरीवाल, अंबरीश कुमार सिन्हा, हरिओम कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, श्रवण कुमार झा, अमरजीत पंडित, अनिल कुमार, राजेश कुमार आर्य, शिशिर कुमार, अंजनी कुमार, अर्जुन शाह आदि ...