सासाराम, अक्टूबर 5 -- सासाराम, निज संवाददाता। अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कई घोषणाओं का जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को साधुवाद दिया। कहा कि एक जनवरी 2024 या उसके बाद के अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक प्रतिमाह पांच हजार देने, अधिवक्ता संघों को ई-लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए पांच लाख की एकमुश्त सहायता दिये जाने व बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति को सहायता के लिए एकमुश्त तीस करोड़ राशि प्रदान किये जाने से काफी फायदा होगा। कहा संघों में महिला अधिवक्ताओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा प्रदान करने, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से चिकित्सीय सहायता प्रदान किये जाने के निर्णय से भी फायदा होगा। हर्ष जताने वालों में अधिवक्ता जगनारायण राय, रामउमेश शर्मा, बीएन पांडेय, धीरज सिंह, अंगेश कुमार सिंह, मो. हुसैन इजहार अ...