मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ को पुनर्गठित करते हुए शुक्रवार को 52 सदस्यों वाली नई कमेटी बनाई गई। इसकी जानकारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रभात कुमार सिन्हा ने दी। बताया कि नई कमेटी में एक-एक प्रधान महासचिव, कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता के अलावा सात-सात महासचिव व उपाध्यक्ष, 10 सचिव और 25 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया। एकल पदों में संतोष कुमार को प्रधान महासचिव, राजेश कुमार रंजन को कोषाध्यक्ष और राज किशोर सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों के तौर पर बैद्यनाथ प्रसाद सिन्हा, शिशिर कुमार नीरज, सत्येन्द्र ओझा, सुनील कुमार, शैलेश कुमार शैलू और मनोज कुमार सिंह को नियुक्ति किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...