मधुबनी, अगस्त 19 -- मधुबनी। सिविल कोर्ट मधुबनी के सीनियर अधिवक्ता उमेश कौशिक जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। बिहार जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. आनंद कुमार ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के उप नेता एमएलसी ललन सर्राफ एवं प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ अधिवक्ता उमेश कौशिक को प्रमाण-पत्र सौंपा। मौके पर पीपी शिवशंकर राय, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवनाथ चौधरी भी मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पार्टी की नीति एवं विचार को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है। वहीं विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर श्री कौशिक ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष डा. आनंद कुमार एवं जिला अध्यक्ष फूले...