बांका, अक्टूबर 12 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी ही पार्टी के बांका सांसद तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सांसद पुत्र के राजद प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा से यह स्पष्ट है कि पिता-पुत्र की राजनीति केवल सत्ता और स्वार्थ पर टिकी है। उन्होंने कहा अगर सांसद में थोड़ी भी नैतिकता और राजनीतिक समझ बची है, तो उन्हें खुद इस्तीफा देकर मैदान में उतरना चाहिए था। पिता एनडीए में सांसद हैं और बेटा राजद से चुनाव लड़ेगें, क्या यह जनता को भ्रमित करने का खेल नहीं है। उन्होंने कहा बांका जिले को पिछले तीस वर्षों में जिस तरह लूटा गया है, अब बेलहर की जनता इसका हिसाब लेगी। बेलहर के मतदाता किसी भी कीमत पर दोहरी राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के ...