सुपौल, मई 6 -- निर्मली, निज प्रतिनिधि। जदयू ने अपने संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निर्मली वार्ड 6 निवासी शिक्षाविद रामचंद्र यादव को पार्टी के राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इस घोषणा के बाद जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है। साथ ही सुपौल से उमेश मंडल और प्रवीण कुमार सिंह को भी समिति में शामिल किया गया है। जदयू नेताओं ने श्री यादव को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में नंदकिशोर सिंह, देव नारायण साह, पवन कुमार कामत, प्रवीण मंडल, भोला मंडल, नथुनी मंडल, अमरदेव कामत, रामसेवक साह, मनोज सिंह, रंजीत नायक, जगन्नाथ कामत, किशोरी साह आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...